नरैयया तालाब की नगर निगम ने असमायिक हत्या कर दी – प्रभात मिश्र
February 29, 2024मातृ शोक के बावजूद शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल एक दिन बाद ही काम पर लौटे
February 29, 2024आर्टिक्ल 370 फिल्म सिनेमा घरों में लग चुकी है और उसकी रिपोर्ट अच्छी आ रही है। विपक्ष को उसकी टाइमिंग से ऐतराज हो सकता है और होना बनता भी है। चुनाव आने को है और ये लोग ऐसी ऐसी फिल्में ला रहे हैं कि जनता उन्हे ही वोट दे । रामायण सीरियल के राम अरुण गोविल इसमें नरेंद्र मोदी कि भूमिका में हैं इस पर भी वे सवाल कर सकते हैं। ऐसी फिल्मों को विपक्ष किसलिए देखने जाता है यह इस कार्टून में देखिये।