राम आयेंगे विषय पर हुई अखिल भारतीय कार्टून प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
February 7, 2024कार्टून वाॅच अब देश की पहली सबसे ज्यादा वर्ष चलने वाली पत्रिका बन चुकी है.
February 14, 2024अबू धाबी में बन रहा है विशाल मंदिर
आज नरेंद्र मोदी ने यू ए ई मेँ भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया और भारत माता की जय के नारे लगवाए॰ एक ओर जहां भारत में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से विपक्ष उबर नहीं पाया था वहीं यू ए ई में वसंत पंचमी के दिन 14 फरवरी को विशाल मंदिर का उदघाटन कर मोदी ने पूरे विश्व को संदेश दे दिया है कि मोदी है तो मुमकिन है॰ वहीं नरेंद्र मोदी को आए दिन “यू ” “यू ” कहने वाला विपक्ष अब “ए -ई ” “ए -ई ” कर कराह रहा है क्योंकि मुस्लिम देश में जाकर मोदी ने ना सिर्फ मंदिर बनवा दिया अपितु भारत माता कि जय के नारे भी लगवा दिये॰