
नशा करना शान की बात नहीं विषय पर आन द स्पाॅट कार्टून प्रतियोगिता आज
July 29, 2025
हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा
August 13, 2025कार्टून वॉच और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑन द स्पॉट कार्टून प्रतियोगिता में बच्चों की रचनात्मकता को मंच मिला। “नशा करना शान की बात नहीं” विषय पर केंद्रित इस प्रतियोगिता में विजेताओं को कुल 20,000 रुपये के नगद पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार (₹1500) रायपुर की अपेक्षा ठाकुर, द्वितीय पुरस्कार (₹1400) सौम्या देशमुख, एवं तृतीय पुरस्कार (₹1100) प्रतिभा बघेल को प्रदान किया गया। इनके अलावा 40 प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक को ₹400 की नगद राशि दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में सीएसआईडीसी के चेयरमैन राजीव अग्रवाल, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा, अपैक्स बैंक के अध्यक्ष केदार गुप्ता, तथा अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा उपस्थित थे। सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र और कार्टून वॉच के विशेषांक की प्रति भेंट की गई।

कार्टून वॉच के संपादक त्र्यंबक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, महासमुंद सहित विभिन्न क्षेत्रों से बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर साहित्य, कला, और समाजसेवा से जुड़े कई गणमान्य लोग—जैसे शशांक शर्मा, रवि तिवारी, जोसफ जॉन, संजीव गुप्ता, सुयश शुक्ला, संघर्ष यदु, अजय सक्सेना, रवि गहलोत, निशित ठाकुर, शशि दूबे, आरती शर्मा, एवं अक्षत सिंह—भी मौजूद रहे।
यह आयोजन न केवल बच्चों की रचनात्मकता को सम्मानित करने वाला रहा, बल्कि समाज में नशे के प्रति जागरूकता फैलाने का एक सार्थक प्रयास भी साबित हुआ।




