
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्टून वॉच के 29वें वर्ष में प्रवेश पर दी शुभकामनाएं
December 5, 2024
Cartoon Watch December 2024
December 17, 2024राजभवन में आज कार्टून वॉच मैग्जीन के संपादक श्री त्र्यम्बक शर्मा ने राज्यपाल श्री रमेन डेका से सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात के दौरान श्री शर्मा ने राज्यपाल को अवगत कराया कि उनकी पत्रिका कार्टून वॉच के प्रकाशन के 28 वर्ष पूरे हो चुके हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि कार्टून वॉच पत्रिका ने अपने 28 वर्षों के सफर में हास्य और व्यंग्य के माध्यम से समाज में नई सोच विकसित करने का सतत प्रयास किया है। उन्होंने पत्रिका की इस यात्रा और इसके योगदान की जानकारी साझा की।

Read More :- https://www.facebook.com/share/p/Kx5AQzYBMj7V4wnD/?mibextid=WC7FNe
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने श्री त्र्यम्बक शर्मा को इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, “कार्टून कला के माध्यम से आप जिस तरह से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं, वह सराहनीय है। इस प्रकार की रचनात्मकता समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का महत्वपूर्ण साधन है।”
राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि श्री शर्मा और उनकी टीम इसी जोश और जुनून के साथ आगे भी काम करती रहेगी और समाज में हास्य और व्यंग्य के माध्यम से नई ऊर्जा का संचार करती रहेगी। उन्होंने पत्रिका के भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दीं।
इस मुलाकात ने कार्टून वॉच की महत्वपूर्ण भूमिका और उसकी समाज में व्यापक प्रभाव को एक बार फिर से रेखांकित किया। श्री त्र्यम्बक शर्मा की यह प्रेरणादायक यात्रा ऐसे ही जारी रहे, यही सबकी अपेक्षा है।



