
सैनिकों के कल्याण के लिए मानवीय संवेदना से कार्य करें – राज्यपाल
December 4, 2024
कार्टून वॉच के 28 साल: राज्यपाल ने त्र्यम्बक शर्मा को दी शुभकामनाएं
December 5, 2024कार्टून वॉच : रचनात्मकता के 29 साल
‘कार्टून वॉच’ पत्रिका के 29वें वर्ष में प्रवेश करने पर हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने श्री त्र्यम्बक शर्मा जी को उनकी अद्वितीय उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, “आपकी रचनात्मकता और समाज में हास्य व व्यंग्य के माध्यम से नई सोच विकसित करने का यह प्रयास प्रशंसनीय है। आपकी यह प्रेरणादायक यात्रा ऐसे ही जारी रहे।”
कार्टून वॉच पत्रिका ने वर्षों से हास्य और व्यंग्य के माध्यम से समाज को जागरूक किया है और लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है। श्री त्र्यम्बक शर्मा जी की अद्वितीय प्रतिभा और उनकी टीम की मेहनत ने इस पत्रिका को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।
मुख्यमंत्री के इस संदेश ने पत्रिका के महत्व को एक बार फिर से उजागर किया है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के उनके प्रयासों की सराहना की है। श्री त्र्यम्बक शर्मा और उनकी पूरी टीम को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए अनेक-अनेक शुभकामनाएं।