
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक
August 19, 2025रायपुर : जापान में निवेश से लेकर अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी तक छत्तीसगढ़ की वैश्विक साझेदारी को सुदृढ़ कर रहे हैं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय
August 23, 2025त्र्यम्बक शर्मा : तीन मंत्री बनने थे, तीन बन गए . आज शपथ ग्रहण भी हो गया. इसके पहले इस कार्य पर भारी ग्रहण लगा हुआ था . कौन बनेगा मंत्री , वाला समाचार बना बना कर मीडिया वाले भी थक से गए थे. मंत्री बनने की चाहत रखने वाले भी उकता से गए थे. कुछ चीजें देर से होती हैं तो ठीक लगने लगती है . विरोध का स्वर भी धीमा पड़ने लगता है , आख़िर आदमी कब तक बोलेगा, कब तक अपना पक्ष रखेगा.
छत्तीसगढ से मंत्री पद के लिए आलाकमान को आवाज़ दी गई “राजेश मूणत “ की और आलाकमान ने सिर्फ़ “राजेश “ सुना. छत्तीसगढ़ से आवाज़ दी गई “अमर अग्रवाल “ की, पर आलाकमान ने सिर्फ़ “अग्रवाल “ सुना और इस तरह बन गए “राजेश अग्रवाल “ मंत्री. राजनीति में सब जाति आधारित है. राजेश अग्रवाल, गजेंद्र यादव और गुरु खुशवंत साहेब ने आज राजभवन में हिंदी में शपथ ली.