
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार को मिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार
July 8, 2025
“नशा करना कोई शान की बात नहीं” विषय पर अखिल भारतीय कार्टून प्रतियोगिता कार्टून वॉच और समाज कल्याण विभाग का आयोजन
July 12, 2025छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक छोटे से आदिवासी गांव घुइतांगर से निकले युवा धावक अनिमेष कुजूर ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने ग्रीस के वारी में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर की दौड़ मात्र 10.18 सेकेंड में पूरी कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड गुरिंदरवीर सिंह के नाम था, जिन्होंने 10.20 सेकेंड में यह दूरी तय की थी।
इस रेस में अनिमेष तीसरे स्थान पर रहे। पहला स्थान दक्षिण अफ्रीका के बेंजामिन रिचर्डसन को मिला, जिन्होंने 10.01 सेकेंड में रेस पूरी की, जबकि ओमान के अली अल बलूशी 10.12 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

गौरतलब है कि यह अनिमेष का पहला कीर्तिमान नहीं है। इससे पहले उन्होंने दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर रेस में 20.32 सेकेंड का समय निकालकर 200 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। इस तरह अब उनके नाम 100 मीटर और 200 मीटर दोनों का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।
अनिमेष की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कई नेताओं व खेलप्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है। मुख्यमंत्री साय ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा,
“यह छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। अनिमेष की उपलब्धि हर युवा को प्रेरित करेगी। छत्तीसगढ़ को आप पर गर्व है।”
अनिमेष कुजूर की यह सफलता न सिर्फ राज्य बल्कि देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है।




