
सीएम विष्णुदेव साय कार्टून बनाकर करेंगे कार्टून फेस्टिवल का शुभारंभ
September 10, 2025
रायपुर : मनोरंजन के साथ ही कार्टून समाज को जागरूक करने वाली कला भी – मुख्यमंत्री श्री साय
September 14, 2025रायपुर। देश की पहली कार्टून पत्रिका कार्टून वॉच द्वारा आयोजित वार्षिक कार्टून फेस्टिवल 12 सितंबर को रायपुर में आयोजित होगा। इस वर्ष जम्मू-कश्मीर के सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट मनोज चोपड़ा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
फेस्टिवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक कार्टून बनाकर करेंगे। उनके साथ इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हिमांशु द्विवेदी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
इस आयोजन में देशभर के चर्चित कार्टूनिस्ट और कार्टून प्रेमी हिस्सा लेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई दिग्गज हस्तियां जैसे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा चुके हैं।
कार्टून वॉच का यह पुरस्कार पूर्व में बाल ठाकरे, आर.के. लक्ष्मण, प्राण और अबिद सूरती जैसी हस्तियों को प्रदान किया जा चुका है। देशभर के कोने-कोने से कार्टूनिस्ट इस कार्यक्रम में शिरकत करते हैं, जो इसे अपने आप में अनोखा बनाता है।
कार्टून वॉच देश की सबसे लंबे समय से प्रकाशित होने वाली कार्टून पत्रिका है और छत्तीसगढ़ से इसका प्रकाशन किया जाता है।